दिल्ली / आप पार्षद के घर की छत से पेट्रोल बम, पत्थर, गुलेल-एसिड मिले; मृत आईबी कॉन्स्टेबल के परिवार ने इसी नेता पर हत्या का आरोप लगाया

आम आदमी के पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन पर करावल नगर में हिंसा भड़काने के आरोप लग रहे हैं। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के कॉन्स्टेबल अंकित शर्मा के भाई-पिता के अलावा भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ताहिर पर ही अंकित की हत्या के आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर ताहिर के घर की छत के कुछ वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं। छत पर कई क्विंटल पत्थर, एसिड और पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल नजर आ रही हैं। 



मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने ताहिर को पूछताछ के लिए बुलाया है। हालांकि, वे बुधवार सुबह से ही लापता है। उन्होंने एक वीडियो जारी कर तमाम आरोपों को खारिज किया है। 


नाले से मिला था अंकित का शव
बुधवार दोपहर अंकित का शव चांद बाग इलाके के एक नाले से मिला था। अंकित के पिता रविंद्र शर्मा भी आईबी में ही अफसर हैं। अंकित के पिता और भाई दोनों ने हत्या का आरोप आप के पार्षद ताहिर पर लगाया। गुरुवार को भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि ताहिर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लगातार संपर्क में है। एक टीवी चैनल से बातचीत में ताहिर ने खुद को निर्दोष बताते हुए ये भी कहा कि उसके घर पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया था।





 





आसपास के घर जले, हुसैन का घर सलामत




ताहिर का घर पांच मंजिला है। आसपास के ज्यादातर घरों पर जलने के निशान मौजूद हैं। लेकिन, हुसैन का घर सही सलामत है। उसके कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इनमें वो हाथ में डंडा लिए कई लोगों के साथ घर की छत पर नजर आता है। कई टीवी चैनलों ने ताहिर के मकान की छत पर मौजूद पत्थरों के ढेर, एसिड-पेट्रोल बम की बोतलें और गुलेल दिखाई हैं। यहां पुलिस भी मौजूद थी। 


लोग घर में घुसे और हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए अंकित को
अंकित शर्मा की हत्या के मामले को लेकर इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि आठ दस लोग उसके हाथ-पैर पकड़ उठा ले गए थे। उसे एक इमारत के अंदर ले जाया गया था। वहीं पर उसकी हत्या करने के बाद शव को नाले में फेंका गया। उस वक्त अंकित के साथ मौजूद रहने वाले तीन अन्य युवक भी लापता बताए जाते हैं। जानकारी के मुताबिक, कुछ महिलाओं ने अंकित के शव को नाले में फेंकते हुए भी देखा था। यह बात बुधवार को जब इलाके में फैली, उसके बाद ही नाले को चैक किया गया था। यहां से अंकित का शव बरामद हुआ। अंकित के शरीर पर आए चोट के निशान बर्बरता की कहानी बयान करते हैं।



Popular posts
कोरोनावायरस / दिल्ली में मिला संक्रमित व्यक्ति जिस फ्लाइट से आया, उसके क्रू मेंबर भी 14 दिन निगरानी में रखे जाएंगे
मुलाकात / मोदी से मिलने के बाद केजरीवाल बोले- दिल्ली दंगों में जो भी दोषी पाया जाए, उसे कड़ी सजा दी जानी चाहिए
दमोह / छठवीं की छात्रा ने मोबाइल पर देख गाना सीखा, स्कूल में गाया तो दो लाख लोगों ने किया लाइक
कोरोनावायरस / हाई रिस्क वाले 11 देशों की यात्रा पर पूरी तरह प्रतिबंध नहीं लगा तो भारत में भी द. कोरिया, ईरान, इटली जैसे हो सकते हैं हालात, सरकार ने सिर्फ 4 देशों के वीसा रद्द किए
जलती दिल्ली, मुंह ताकती पुलिस / पुलिस दंगाइयों से कह रही है- चलो भाई अब बहुत हो गया; वापस लौटते दंगाई नारे लगाते हैं- दिल्ली पुलिस जिंदाबाद, जय श्रीराम
Image