सीए एसोसिएशन इंदौर की मैनेजिंग कमेटी में वर्तमान पदाधिकारियों का एक साल का कार्यकाल इस माह पूरा रहा है और पदाधिकारी चुनने के लिए 26 फरवरी को संभावत बैठक रखी गई है। अभी चेयरमैन सीए पंकज शाह और वाइस चेयरमैन हर्ष फिरोदा है। आईसीएआई के नियमों के अनुसार जो वाइस चेयरमैन होता है वह अगले एक साल के कार्यकाल के लिए चेयरमैन हो जाता है। ऐसे में साल 2020-21 के कार्यकाल के लिए फिरोदा का चेयरमैन होना तय है, इसलिए अब अगली लड़ाई वाइस चेयरमैन बनने की है, जिससे कि वह साल 2021-22 के दौरान चेयरमैन पद के लिए पुख्ता हो सके।
इस दौड के लिए वर्तमान सचिव समकित भंडारी के साथ ही कोषाध्यक्ष गौरव माहेशवरी, अंकुश जैन और अभी केवल कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर काम कर रहे सीए कीर्ति जोशी और आनंद जैन भी है। सभी इसके लिए अपने वोट जुटाने में लगे हुए हैं कि उन्हें वाइस चेयरमैन पद के लिए चुन लिया जाए, क्योंकि इसके बाद मौका नहीं मिलेगा और साल 2022 में मैनेजिंग कमेटी का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो जाएगा।
तीन वोट सबसे अहम
कमेटी में सात सदस्य है, लेकिन जब पदाधिकारी चुनने के लिए वोटिंग होती है तो तीन और सदस्य वोट करते हैं, इसमें सेंट्रल काउंसिल की सदस्य केमिषा सोनी और रीजनल काउंसिल के दो सदस्य नीलेश गुप्ता और चर्चिल जैन भी है। एेसे में किसी को भी पद पर आने के लिए इन तीनों के सहयोग की जरूरत होगी। वहीं आईसीएआई का एक नियम यह भी है कि यदि वाइस चेयरमैन को पद से हटाकर खुद कोई चेयरमैन बनना चाहता है तो उसे दो तिहाई वोट लेना होंगे। ऐसे में यदि कोई सदस्य फिरोदा को हटाकर या अगले साल वाइस चेयरमैन को हटाकर चेयरमैन बनना चाहता है तो इस दस में सात लोगों को अपने पक्ष में करना होगा।